स्वपन दासगुप्ता को अयोग्य ठहराया जाए- तृणमूल

तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा देने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार स्वपन दासगुप्ता को राज्यसभा से उनकी सदस्यता को अयोग्य ठहराये जाने मांग की है।
भाजपा ने  दासगुप्ता को पश्चिम बंगाल के हुगली जिले की तारकेश्वर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।
भाजपा द्वारा तारकेश्वर सीट तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा में मनोनीत सांसद स्वपन दासगुप्ता उम्मीदवार बनाया जाना ‘संविधान की दसवीं अनुसूची का उल्लंघन’ है। तृणमूल उन्हें अयोग्य ठहराए जाने का नोटिस देने फैसला किया है।
तृणमूल की कृष्णंगर से सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीटर पर लिखा, “संविधान की दसवीं अनुसूची अनुसार संसद का नामित सदस्य अगर सीट लेने की तिथि से छह माह के बाद किसी भी राजनीतिक दल में शामिल होता है तो उसे अयोग्य घोषित किया जाएगा। ”
सुश्री मोइत्रा ने कहा कि वे  दासगुप्ता को अयोग्यता ठहराये जाने का नोटिस लाएंगी। उन्होंने कहा, “तृणमूल कांग्रेस राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू के समक्ष याचिका दायर कर श्री दासगुप्ता की अयोग्य ठहराये जाने की मांग करेगी।”
श्री दासगुप्ता के आज राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिए जाने कुछ घंटों के बाद तृणमूल ने उनके नामांकन को लेकर आपत्ति की है।
सुश्री मोइत्रा ने कहा कि संविधान की 10 वीं अनुसूची के तहत भाजपा उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने पर  स्वपन दासगुप्ता को अयोग्य ठहराया जा सकता है।
सूत्रों ने बताया कि एक रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य सचिवालय ने श्री दासगुप्ता एक नामित सदस्य बने रहने की पुष्टि की है। सूत्र ने बताया, “उन्होंने सचिवालय को भाजपा में शामिल होने के बारे में सूचित नहीं किया है।”

Related Articles

Back to top button