भाजपा छोड़ सपा में शामिल होने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर विधानसभा सीट से हुई हार

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो चुके हैं. अब तक यूपी की 403 सीटों के जो रुझान सामने आए हैं, उसमें भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. बीजेपी एक बार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. ऐसे में हाल ही में बीजेपी के दिग्गज नेता स्वामी प्रसाद मौर्य भाजपा का दामन छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे. जिसके बाद आज उन्हें इस विधानसभा चुनाव में अपनी ही सीट से हार का मुंह देखना पड़ रहा है.

फाजिलनगर सीट से हारे मौर्य

जानकारी के मुताबिक, चुनाव के पहले बीजेपी छोड़कर सपा में गए स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव हार गए हैं. यहां बीजेपी के सुरेन्‍द्र कुशवाहा ने जीत दर्ज की है. कुशवाहा ने यहां 26 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है.

ऐसे में स्वामी प्रसाद के चुनाव से पहले बयान को लेकर एक बार फिर चर्चा हो रही है. दरअसल, बीजेपी छोड़ते ही स्वामी प्रसाद ने खुद को नेवला बताते हुए कहा था कि नाग रूपी आरएसएस और सांप रूपी बीजेपी को स्वामी रूपी नेवला यूपी से खत्म करके ही दम लेगा.

जानकारी के मुताबिक स्वामी प्रसाद मौर्य ने 11 जनवरी को यूपी के कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था, फिर उन्होंने भाजपा का साथ भी छोड़ दिया था. वहीं कुशीनगर की सीटों पर वोट प्रतिशत की बात करें तो फाजिलनगर में 56.08 प्रतिशत, हाटा में 57.90 प्रतिशत, खड्डा में 60.29 प्रतिशत, कुशीनगर में 58.91 प्रतिशत, पडरौना में 59.81 प्रतिशत, रामकोला में 57.44 प्रतिशत, तमकुही राज में 56.48 प्रतिशत मतदान हुआ था.

अखिलेश-शिवपाल पर सबकी नज़रें

बता दें कि इस बार सभी की निगाह सपा का गढ़ माने जाने वाले मैनपुरी पर है. यहां की करहल सीट से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव के मैदान में हैं. उनके खिलाफ बीजेपी ने केन्द्र सरकार में मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल को उतारा था. बघेल कभी मुलायम सिंह यादव के निजी सुरक्षा गार्ड थे और मुलायम सिंह यादव ने उनको साइकिल के चुनाव चिन्ह पर लोकसभा तक भेजा था. इसके साथ ही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव सपा के सिंबल पर इटावा के जसवंतनगर से चुनाव लड़ रहे हैं.

Related Articles

Back to top button