स्वामी चिन्मयानंद को मिली जमानत, जेल के बाहर मिलने वालों का लगा तांता

यूपी के शाहजहांपुर में चिन्मयानंद (Chinmyanand) की जमानत की सूचना मिलते ही जेल के गेट पर स्वामी चिन्मयानंद से मिलने वालों का तांता लग गया है | स्वामी चिन्मयानंद से जेल से मिलकर बाहर निकले हिंदू युवा वाहिनी (Hindu Yuva Vahini) के जिला अध्यक्ष स्वपनिल शर्मा ने बताया कि जेल में अपनी जमानत की खबर सुनकर वे काफी खुश हैं |

स्वप्निल शर्मा ने बताया कि स्वामी चिन्मयानंद ने उनसे कहा है कि वह जेल से बाहर निकल कर सबसे पहले हनुमत धाम जाएंगे | जहां पर जाकर भारत की सबसे ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा का दर्शन करेंगे और उसके बाद वह अयोध्या भी जाएंगे। वही स्वामी चिन्मयानंद के अधिवक्ताओं में सिंह ने कहा कि आज पूरे देश में खुशी का माहौल है | स्वामी चिन्मयानंद के चाहने वाले उनके बाहर आने से बेहद खुश है | स्वामी चिन्मयानंद को जेल से बाहर निकालने वाले उनके अधिवक्ता ओम सिंह ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया साथ ही उन्होंने हाईकोर्ट का भी आभार व्यक्त किया | उनका साफ तौर पर कहना है कि चिन्मयानंद को निर्दोष होकर भी षड्यंत्र में फसाया गया था |

 

शाहजहांपुर से अंकित शर्मा की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button