स्कर्ट से भी बिखेरा जा सकता है स्वैग
लॉन्ग स्कर्ट कई वेरायटी ऑफलाइन व ऑनलाइन फैशन स्टोर्स पर उपलब्ध है। बस, जरूरत है लॉन्ग स्कर्ट की हटकर स्टाइलिंग की। इनकी स्टाइलिंग को लेकर भी आप काफी हद तक एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं।
स्कर्ट का नाम सुनते ही आप इसे देखना भी पसंद नहीं करते होंगे। कारण स्कर्ट से जुड़ी स्कूल यूनिफार्म की याद। कईयों को लगता होगा इसे सिर्फ कम उम्र की लड़कियां पहनती हैं। तो आप सरासर गलत हैं। बता दें कि स्कर्ट से उम्र का कोई लेना-देना नहीं है। क्या आप बोर आ गई हैं रोज़-रोज़ घर, ऑफिस, शॉपिंग व पार्टीज में एक जैसे कपड़े पहनकर।
आपके वार्डरोब में इंडियन व इंडो वेस्टर्न ड्रेसेज की भरमार है? पर कुछ अलग दिखने के लिए भी वही इंडियन व इंडो वेस्टर्न ड्रेसेज हैं। इस बार अपने लिए शॉपिंग में लॉन्ग स्कर्ट खरीदें। इसे घर, पार्टी से लेकर ऑफिस में भी पहना जा सकता है। इसकी बाजार में कई वेरायटी मौजूद हैं। इन्हें हटकर कैरी करने से आप लगेंगी जुदा-जुदा। आप प्रिंटेड स्कर्ट को एक बेहद ही एलीगेंट व फेमिनिन तरीके से कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में मोनोक्रोम लुक कैरी करना अच्छा विचार हो सकता है। इसके लिए आप प्रिंटेड पेंसिल स्कर्ट से मैचिंग टॉप या अपर वियर को स्टाइल करें। आखिर पार्टी में नया स्वैग जो बिखेरना है। जानते हैं किस तरह की लॉॅन्ग स्कर्ट चलन में हैं और उन्हें कैसे कैरी करें।
जॉर्जेट प्लीटिड स्कर्ट – जॉर्जेट फैब्रिक में बनी लॉन्ग प्लीटिड स्कर्ट की वेस्ट को सुंदर बनाया जाता है बो बेल्ट से। इसमें डार्क कलर्स, जैसे- महरून, अच्छे लगते हैं। लाइट वेट, शाइनिंग वाला फैब्रिक होने के कारण यह नाइट पार्टीज में उम्दा लगती हैं। इसे सीक्वेंस वाले टॉप के साथ पहनें। मेकअप न्यूट्रल रखें। आंखों में स्मोकी लुक आपको ओवर ऑल लुक में इजाफा करेगा। इस स्कर्ट के साथ ऐलीगेंट व मिनिमल ज्वेलरी पहनें।
मेश लॉन्ग स्कर्ट – आपको लुक्स के साथ ऐक्सपेरिमेंट करना पसंद है, तो मेश लॉन्ग स्कर्ट आपको जरूर पसंद आएगी। नेट की फ्लेयर वाली यह स्कर्ट एंकल लेंथ तक होती है। इसमें लाइनिंग नहीं लग होती। इसकी खूबसूरती नेट से झलकती है। इसमें स्टाइल स्टेटमेंट जोड़ने के लिए इसके नीचे जींस, जेंगिंग्स, लेगिंग्स पहनी जाती है। पर्ल और क्रिस्टल लगी मेश लॉन्ग स्कर्ट चलन में है। इसे हाई हील्स के साथ कैरी करें। यकीनन इसे पहनकर आप पार्टीज में शो-स्टॉपपर बनेंगी।
पेस्टल लॉन्ग स्कर्ट – फुल लेंथ की पेस्टल लॉन्ग स्कर्ट का अंब्रेला कट का घेरा इसे यूनीक बनाता है। वेस्ट साइड में फैब्रिक से बने इनर इलास्टिक को बो-बेल्ट से सजाया जाता है। इसमें पतला फैब्रिक आता है, लेकिन स्कर्ट के नीचे पहनी इनर स्कर्ट इसे हैवी लुक देती है। इस स्कर्ट में पेस्टल शेड्स, जैसे- बफी पिंक, एक्वा ब्लू, मिंट ग्रीन, पीच, लेवेंडर आदि। इसे डार्क कलर के टॉप, जैसे-महरून, ब्लैक, रॉयल ब्लू आदि के साथ टीम अप करें। इसके साथ शिमरी मेकअप करें। इसके साथ पहनी स्टोन ज्वेलरी आपको एलीगेंट दिखाएगी।
प्लेन ब्लैक स्कर्ट – अपने वार्डरोब में डीप ब्लैक स्कर्ट जरूर रखें। इसमें मोटा व पतला फैब्रिक अच्छा लगता है। यह प्लेन ब्लैक स्कर्ट आपको मिनटों में ग्लैमरस लुक दे सकती है। इसे सितारों वाले टॉप के साथ पहनें। इसके साथ इंडो वेस्टर्न लुक कैरी करने के लिए टॉप का गला ऐसा हो जिसमें कॉलर बोन दिखें, गर्दन की लंबाई को चोकर पहनकर डिफाइन करें और नाक में चांदी का बड़ा नोज पिन पहनें।
घाघरा स्कर्ट – इसे आप लहंगा स्कर्ट भी कह सकते हैं। इसमें इंडियन आर्ट व पैटर्न का हर लुक अच्छा लगता है। चाहे बांधनी, लहरिया, इक्कट, ब्रोक्रेड, बागरू-डाबरू, ब्लॉक प्रिंट, वर्ली आर्ट, मधुबनी आर्ट, माहराष्ट्रीयन बार्डर, कच्छ कढ़ाई। इसके साथ इंडियन टच का स्टोल और सिल्वर या ऑक्सीडाइस ज्वेलरी पहनें। इसके साथ ब्लैक या क्रंट्रास्टिंग कलर का स्किन टाइट टॉप पहनें।
फ्लोरल स्कर्ट- फ्लोरल प्रिंट मानसून में काफी अच्छे लगते हैं। ठंड के मौसम के लिए फूलों वाली प्रिंट के साथ पेस्टल रंगों का चुनाव करें। इस सीजन में, बोल्ड डिजाइन को चुनें, जैसे बड़े फूल, मिक्स प्रिंट स्कर्ट।
अपना सकते हैं इसे भी
अगर आप केजुअल्स या आउटिंग के लिए स्कर्ट पहनना चाहती हैं तो ऐसे में प्रिंटेड स्कर्ट को पहना जा सकता है। आप शॉर्ट स्कर्ट से लेकर फुल लेंथ स्कर्ट तक में डिफरेंट प्रिंट्स को बेहद आसानी से कैरी कर सकती हैं और एक रिफ्रेशिंग लुक पा सकती हैं।। प्रिंटेड स्कर्ट के साथ टॉप पहनते समय आप डिफरेंट स्टाइल को सलेक्ट कर सकती हैं। मसलन, ऑफ शोल्डर से लेकर वन शोल्डर या फिर रफल्स टॉप को आप पहन सकती हैं। डिफरेंट कट्स, स्लिट व पैटर्न आपके लुक को खास बनाने में मदद करेंगे।