शराब पीने से 5 की संदिग्ध मौत, 41 को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया

ठेका बाहुबली पूर्व सांसद और मौजूदा सपा प्रत्याशी रमाकांत यादव के भतीजे रंजेश यादव का है

लखनऊ: आजमगढ़ में एक बार फिर शराब माफियाओं ने मासूम लोगों को अपने खूनी शिकंजे में कसा है। आज जिले के अहिरौला थाना क्षेत्र के माहुल में शराब पीने से 5 लोगों की मौत हुई है, घटनास्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी ने 5 लोगों की मौत की पुष्टि की है। वहीं ग्रामिणों का आरोप है कि ठेका बाहुबली पूर्व सांसद और मौजूदा सपा प्रत्याशी रमाकांत यादव के भतीजे रंजेश यादव का है।

अवैध शराब के साथ 13 लोग गिरफ्तार

एक दिन पूर्व ही आजमगढ़ की पुलिस ने सिधारी पर भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ 13 लोगों को गिरफ्तार किया था। 24 घंटे बाद ही माहुल में शराब कांड की सूचना पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। आज अहरौला थाना क्षेत्र में शराब को लेकर 5 लोगों की मौत की पुष्टि जिलाधिकारी ने की है, अन्य लोगों की हालत गंभीर है। जो लोग पीड़ित कहीं से मिल रहे हैं उनको अस्पताल भेजा जा रहा है। बताया गया की जिला अस्पताल में लगभग 41 लोगों को उपचार के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब ठेके के सेल्समैन सहित दो लोगों को को पकड़ लिया है, पूछताछ व जांच की जा रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए आयुक्त विजय विश्वास पंत ने निजी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है और उन्होंने कहा है कि यदि आवश्यकता पड़ी तो हम निजी अस्पतालों में मरीजों को भर्ती कराएंगे। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। आरोपियों के खिलाफ एनएसए व गैंगस्टर लगेगा।

Related Articles

Back to top button