सुप्रीम कोर्ट को मिले दो नए जज: CJI ने दिलाई शपथ!

दिल्ली: आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा और वरिष्ठ वकील कल्पथी वेंकटरमण विश्वनाथन ने आज सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ ली। भारत के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ ने दोनों नए न्यायाधीशों को सभी जजों की उपस्थिति में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और सीनियर एडवोकेट केवी विश्वनाथन को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस के तौर पर नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। और आज इन दोनों ने सुप्रीम कोर्ट के जज के पद की शपथ ली। सुप्रीम कोर्ट कॉलिजियम ने 16 मई को दोनों के नामों की सिफारिश की थी। केंद्र सरकार ने दो दिनों के भीतर इनके नाम पर मुहर लगा दी है। उम्मीद की जा रही है कि केवी विश्वनाथन अगस्त 2030 में देश के चीफ जस्टिस बनेंगे। 24 मई 2031 तक सुप्रीम कोर्ट का नेतृत्व करेंगे। विश्वनाथन बार एसोसिएशन से सीधे CJI बनने वाले चौथे जज होंगे।

 

Related Articles

Back to top button