सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता हाई कोर्ट का आदेश रखा बरकरार, जानिए क्या है पूरा मामला
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में दीपावली, काली पूजा और छठ पूजा के दौरान पटाखों पर रोक लगाने के कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश में दखल देने से इनकार कर दिया है। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि हम सब उत्सव के महत्व को समझते हैं। लेकिन जीवन बचाना ज़्यादा महत्वपूर्ण है। हाई कोर्ट स्थानीय परिस्थितियों को बेहतर समझता है।
कोर्ट ने कहा कि वर्तमान समय में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है कि कोरोना से लोगों का जीवन बचाया जाए। कोरोना की वजह से जीवन संकट में है और इससे निपटने के लिए लोगों को आगे आना चाहिए। उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते कलकत्ता हाई कोर्ट ने कोरोना की वजह से पूरे पश्चिम बंगाल में दीपावली, काली पूजा और छठ पूजा के दौरान पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर बैन लगा दिया था।