हुआ क्या जो इस बार चूक गई “सुपर 30”, केवल 18 विद्यार्थी ही हुए आईआईटी पास!
गरीब छात्रों को आईआईटी की कोचिंग कराने वाली संस्था ‘सुपर 30’ ने एक बार फिर से कमाल कर के दिखाया है लेकिन इस बार के नतीजे पहले के मुकाबले घटे है | ‘सुपर 30’ के 18 छात्र इस वर्ष भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान IIT की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल हुए हैं | संस्था के मुताबिक इस साल 30 छात्रों में से 18 छात्र आईआईटी की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल हुए हैं | परिणाम जारी होने के बाद संस्था के संस्थापक आनंद कुमार ने कहा, “2002 से प्रारंभ सुपर 30 से अब तक 450 से ज्यादा छात्र आईआईटी की प्रवेश परीक्षा पास कर देश-विदेश में ऊंचे पदों पर पदस्थापित हैं |” बता दें कि साल 2008, 2009, 2010 और 2017 में सुपर 30 के सभी 30 छात्र आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में सफल हुए थे| इस वर्ष सफलता में गिरावट आने के संबंध में आनंद ने कहा कि संख्या उनके लिए मायने नहीं रखती | उन्होंने कहा कि वह अपने जुनून के साथ आगे बढ़ रहे हैं, और सभी छात्र भले ही आईआईटी नहीं पहुंचे पाए, परंतु उन्हें एनआईटी मिलना तय है |
इस साल सफलता पाने वाले छात्रों में भी दैनिक मजदूर, सीमांत किसान और प्रवासी मजदूरों के बच्चे शामिल हैं | यह एक ऐसा संस्थान है जो गरीब परिवारों के बच्चों का चयन करता है और उन्हें मुफ्त कोचिग, भोजन और रहने की सुविधा देता है, ताकि वे अपना ध्यान केवल आईआईटी-जेईई में सफल होने पर केंद्रित करें |
सुपर 30 एक ऐसा संस्थान है जिससे प्रेरित हो कर बॉलीवुड में भी मूवी बनाई जा रही है | सुपरस्टार ह्रितिक रोशन इस फिल्म में लीड रोल में नज़र आने वाले है | अभी कुछ दिन पहले ही इस मूवी का ट्रेलर लांच किया गया था | सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार अपने सभी छात्रों पर खूब मेहनत करते है | वह एक बार अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोडपति में भी आ चुके है | इस शो में भी उन्हें सुपर 30 की सफलता को लेकर ही बुलाया गया था |