पठानकोट में लगे सनी देओल के गुमशुदा होने के पोस्टर, सनी ने वीडियो बना कर दिया जवाब
गुरदासपुर से सांसद और फिल्म स्टार सनी देओल के पठानकोट में गुमशुदा के पोस्टर्स लगाए गए। कांग्रेस के पार्षद गणेश कुमार ने ये पोस्टर लगवाए है। उन्होंने ये पोस्टर बस स्टैंड, और रेलवे स्टेशन पर लगवाए है।
इस पर पार्षद गणेश ने कहा कि गुरदासपुर के लोगों ने बड़े चाव से सनी देओल को सांसद चुना था। लोगों ने सोचा था कि सिने स्टार शहर में आएंगे। पेंडिंग पड़े कामों को पूरा करवाएंगे और शहर का विकास होगा लेकिन सनी ने सभी लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।
इसके बाद सनी देओल ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर लोगो को लोहड़ी की बधाई देते हुए कहा कि मेरे विरोधी एक बात समझें कि हम लोगों की सेवा के लिए हैं, लोगों की बेहतरी के लिए काम करना है। नैरोगेज पर एलिवेटेड ट्रैक के प्रोजेक्ट पर केंद्र और राज्य सरकार ने सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि वह भविष्य में भी लोगों की बेहतरी के प्रोजेक्टों पर काम करते रहेंगे। सनी ने कहा कि हलके के लोगों का विश्वास ही मेरी ताकत है।