जोरदार बारिश के बाद दिल्ली में खिली धूप
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्र में सोमवार रात करीब 3 बजे से जोरदार बारिश सुबह 7 बजे तक हुई। बारिश के चलते सुबह का मौसम जहां सुहावना रहा, वहीं 9 बजे के बाद मौसम साफ हो गया और कड़ी धूप निकल आयी। धूप के चलते सुबह 10:00 मिनट पर तापमान 25° सेल्सियस पर पहुँच गया। अनुमान है कि अगर दिल्ली का मौसम साफ रहा, तो तापमान 27-28° सेल्सियस तक जा सकता है।
जानकरी के मुताबिक बीती रात पूरी दिल्ली और एनसीआर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों के अलावा उत्तर भारत के कुछ अन्य क्षेत्रों में कहीं तेज, कहीं मध्यम और कहीं हल्की बारिश हुई है।
बता दें किञदिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत के कई इलाकों में मार्च की शुरुआत से बेमौसम बारिश का सिलसिला जारी है। कई जगह ओले भी पिछले समय में पड़ चुके हैं, जिससे गेहूं के साथ-साथ रबी की अन्य सभी फसलें तकरीबन बर्बाद हो चुकी हैं। इससे किसान तो बर्बाद हुए ही हैं, महंगाई बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं।