न्यूज़नशा की वरिष्ठ पत्रकार सुमन कांसरा बनी IWPC की उपाध्यक्ष
महिला पत्रकारों के प्रमुख संगठन ‘ इंडियन वीमन्स प्रेस कॉर्प्स ’( IWPC), दिल्ली में निर्वाचन सत्र 2023- 24 के लिए हुए चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं । यहां प्रेजिडेंट- 1, वाइस प्रेजिडेंट- 2, जनरल सेक्रेट्री- 1, जॉइंट सेक्रेट्री-1, ट्रेजरार- 1 और मैनेजमेंट कमेटी के 21 पदों पर 15 अप्रैल को चुनाव हुआ था ।
घोषित चुनाव परिणामों के अनुसार, वरिष्ठ पत्रकार व स्तंभकार शोभना जैन को एक बार फिर ‘ IWPC ’ का प्रेजिडेंट चुना गया है । वहीं, स्वतंत्र पत्रकार पारुल शर्मा और ‘ न्यूज नशा ’ की पत्रकार सुमन कांसरा को वाइस प्रेजिडेंट पद के लिए चुना गया है । इसके अलावा, जनरल सेक्रेट्री पद पर स्वतंत्र पत्रकार अंजू ग्रोवर, जॉइंट सेक्रेट्री के पद पर ‘ नेशनल हेराल्ड ’ की एशलिन मैथ्यू और ट्रेजरार पद पर ‘ हिंदू बिजनेस लाइन ’ की प्रीति मेहरा को चुना गया है ।
वहीं, कार्यकारिणी सदस्यों में- अदिति भाल( स्वतंत्र पत्रकार), अदिति निगम( न्यूज क्लिक), अमित सेन( हिंदू बिजनेस लाइन), भाषा सिंह( न्यूज क्लिक), बिन्नी यादव( एशियन न्यूज मेकर), चारमी हरिकिशनन( इकनॉमिक टाइम्स), हुमा सिद्दीकी( फाइनेंसियल एक्सप्रेस), करुणा एम जॉन( स्वतंत्र पत्रकार), मालिनी श्रीवास्तव( स्वतंत्र पत्रकार), मंजरी चतुर्वेदी( नवभारत टाइम्स), नीलम जीना( सांध्य ज्योति दर्पण), प्रीति प्रकाश( स्वतंत्र पत्रकार), सरस्वती चक्रवर्ती( स्वतंत्र फोटो पत्रकार), सरोज धूलिया( नवभारत टाइम्स), सिंधू जैन भट्टाचार्य( स्वतंत्र पत्रकार), सुजाता माथुर( एक्स पीटीआई भाषा), सुजाता राघवन( स्वतंत्र पत्रकार), सुमन परमार( स्वतंत्र पत्रकार), सुषमा वर्मा( स्वतंत्र पत्रकार), विभा जोशी( ग्रोथ स्टोरी) व विम्मी करण सूद( दूरदर्शन) ने जीत दर्ज की है ।
बता दें कि 15 अप्रैल को सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक ‘ इंडियन वीमन्स प्रेस कॉर्प्स ’ के परिसर में मतदान हुआ था । इस बार दो पैनल चुनाव मैदान में थे । इनमें एक पैनल वरिष्ठ पत्रकार पल्लवी घोष का था, वहीं दूसरा पैनल वरिष्ठ पत्रकार शोभना जैन का था ।