सुलतानपुर : रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर लावारिस बैग मिलने से मची सनसनी
सुल्तानपुर कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर संदिग्ध परिस्थिति में एक बैग मिलने से हड़कंप मच गया। बैग के अंदर तार से जुड़ी एक बैटरी मिली है। पुलिस ने बैग को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र ने बुधवार को जानकारी दी कि आज सुबह रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर संदिग्ध अवस्था में एक बैग पाया गया है । बैग की जांच बीडीएस टीम एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर पुलिस टीम कर रही है। बैग में तार से जुड़ी एक बैटरी मिली है। उसमें किसी भी प्रकार की विस्फोटक सामग्री नहीं पायी गयी । बैग में एक पासबुक भी मिला है। उसके मुताबिक, बैग तीन साल से निलंबित चल रहे आरक्षी और कानपुर निवासी नरेंद्र प्रताप सिंह का हो सकता है। पुलिस की पूछताछ में नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वह बिना बताये कानपुर चला आया है। उसने बैग में बैटरी होने से इनकार किया है । बैग में बैटरी कहां से आयी, यह उसे जानकारी नहीं है । फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है ।