ओमान के सुलतान का हुआ निधन, पीएम मोदी ने ट्वीट कर जाहिर की संवेदना
ओमान के सुलतान कबूस बेन सैद का निधन हो गया है | सुलतान के निधन के बाद ओमान सरकार ने तीन दिन तक राष्ट्रीय शोक का अवकाश घोषित किया है | 79 साल के पश्चिमी-समर्थित कबूस ने खाड़ी अरब राज्य पर शासन किया था |
सुल्तान कबूस के निधन की खबर मिलने पर देश के कई नेताओं ने शोक जाहिर किया है | भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है कि “सुल्तान कबूस बिन सईद अल सैद के निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है | वह एक दूरदर्शी और राजनेता थे, जिन्होंने ओमान को एक आधुनिक और समृद्ध राष्ट्र में बदल दिया | वह हमारे क्षेत्र और दुनिया के लिए शांति के प्रतीक थे |”
इतना ही नहीं पीएम मोदी ने लगातार 2 ट्वीट किए हैं | दूसरे ट्वीट में उंन्होने लिखा कि “सुल्तान कबूस भारत के सच्चे मित्र थे और उन्होंने भारत और ओमान के बीच एक अच्छी रणनीतिक साझेदारी विकसित करने के लिए मजबूत नेतृत्व प्रदान किया | मैं हमेशा उनसे मिली गर्मजोशी और स्नेह को संजोकर रखूंगा | उनकी आत्मा को शांति मिले |”
वहीँ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने भी सुलतान कबूस के निधन पर ट्वीट कर शोक जाहिर किया है | उन्होंने ट्वीट में लिखा है की “ओमान के महामहिम सुल्तान कबूस के निधन के बारे में सुनकर मुझे दुख हुआ। सबके प्रिय नेता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार और ओमान के लोगों के प्रति मेरी संवेदना।