गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर लगवाया पुलिस का पहरा
सवित मलिक के अवास पर पुलिस का पहरा, किया नजरबंद
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सवित मालिक को शामली पुलिस ने घर पर नजरबंद कर दिया है। सवित मलिक के आवास पर रात्रि से ही पुलिस पहरा लगाए हुए हैं। किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सवित मलिक ने बताया कि किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल आज गन्ना मंत्री सुरेश राणा से मिलना चाहता था और जिसके लिए उन्होंने समय भी मांगा था लेकिन गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने उनसे मिलने की बजाय उनके घर पर पुलिस का पहरा लगवा दिया और उन्हें घर में नजरबंद कर दिया।
किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सवित मलिक
आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली के सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुडाना का है जहां पर किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मका आवास है जहां पर पुलिस ने उनके आवास को अपने पहरे में ले लिया है और किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सवित मलिक को घर पर ही नजर बंद कर दिया है। किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सवित मलिक ने बताया कि आज गन्ना मंत्री सुरेश राणा का शामली की गन्ना समिति में समिति के कार्यालय की आधारशिला रखने का प्रोग्राम है जहां पर किसान यूनियन के नेतृत्व में कुछ किसानों ने पिछले सत्र का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर गन्ना मंत्री सुरेश राणा से मुलाकात करने की इच्छा जाहिर की थी जिसके लिए उन्होंने समय भी मांगा था लेकिन गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने किसानों से मिलने की बजाय उल्टा किसानों के घर पर पुलिस का पहरा लगवा दिया और उन्हें घर पर ही नजर बंद करवा दिया। सवित मलिक ने कहा कि यह सरासर गलत है और इस तरह से किसानों की आवाज़ को दबाने और कुचलने का काम मंत्री जी द्वारा किया जा रहा है।