फतेहाबाद : शुगर मिल गेट पर गन्ना उत्पादक किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन

 

फतेहाबाद : गन्ना उत्पादक किसानों ने गुरुवार को भूना शुगर मिल गेट पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। किसान चीनी मिल को चलाने की मांग कर रहे हैं मगर प्राइवेट मिल मालिक मशीनों को उखाड़ कर पंजाब ले जाने की कार्रवाई कर रहे हैं। गन्ना उत्पादक किसानों ने सरकार एवं प्रशासन को चेताया कि प्राइवेट मिल मालिकों को किसी भी कीमत पर मशीनरी उखाडऩे नहीं दिया जाएगा। किसानों की अगुवाई किसान नेता चांदी राम कड़वासरा ने की जबकि मंच का संचालन ढाणी डूल्ट के राजबीर सोनी ने किया।

कड़वासरा ने कहा कि धान की पराली जलाने व जल संरक्षण की समस्या को लेकर अगर सरकार गंभीर है तो चीनी मिल को चलाना वर्तमान की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि चीनी मिल चलेगी तो इलाका में गन्ने की पैदावार अधिक मात्रा में होगी, क्योंकि लोग धान को छोड़कर गन्ना बिजाई करना चाहते हैं, परंतु गन्ना उत्पादक किसानों के सामने बिक्री की सबसे बड़ी समस्या खड़ी है। धान रोपाई कार्य नहीं होगा तो पराली जलाने की समस्या का भी जड़ से निदान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भूजल स्तर भी गिर रहा है, इसलिए गन्ना बिजाई होने पर पानी की भी बचत होगी। उन्होंने कहा कि जिला फतेहाबाद की सबसे बड़ी औद्योगिक इकाई को प्राइवेट मिल मालिक नामोनिशान मिटाने पर तुले हुए हैं।

Related Articles

Back to top button