पूरी क्षमता के साथ चलनी हुई शुरूचीनी मिल, जीएम के अनुरूप अब गन्ना पड़ रहा कम
15 दिनों पूर्व मोटर जल जाने के कारण बंद रही चीनी मिल
आजमगढ़ जिले के सठियांव में स्थित दी किसान सहकारी चीनी मिल 15 दिनों पूर्व मोटर जल जाने के कारण बंद रही। चीनी मिल बंद होने से बड़ी संख्या में किसान अपनी ट्रैक्टर ट्रालियों में लदे गन्ने को लेकर ठंढ में ठिठुरते नज़र आए। चीनी मिल बन्द होने से परिसर में क्रेन कैरियर के पास बड़ी मात्रा में गन्ना जमा हो गया है। मिल बंद होने से तौल का काम पूरी तरह से बंद हो गया था। जिसके कारण दूर-दराज से आने वाले किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा।मिल के अब शुरू हो जाने से गन्ना किसानो ने राहत भरी साँस ली है।
मशीन दो बार जल चुकी
आपको बता दे कि अभी तक गन्ने को छोटे टुकड़ो में करने वाली मशीन दो बार जल चुकी है। ऐसे में समझा जा सकता है कि आने वाले समय में किसानों को और अधिक समस्या होने वाली है। सठियांव चीनी मिल के GM लालता प्रसाद सोनकर ने कहा कि चीनी मिल की 2000 हार्स पावर की मोटर जल गई थी जिसके कारण यह समस्या हुई। GM का कहना है कि मोटर बहुत मुश्किल से गाजियाबाद में मिल पाया ,मोटर आ गया और चीनी मिल चल गई। सठियांव चीनी मिल के GM लालता प्रसाद सोनकर ने कहा कि किसानो को अब कोई दिक्कत नहीं हो रही, बल्कि गन्ना ही क्षमता के अनुरूप प्राप्त नहीं हो पा रहा है। वहीं इस बार 350रुपये प्रति कुन्तल के अनुरूप भुगतान किए जाने से किसान ख़ुश है।