अमरोहा : शुगर मिल के अफसर ने बेरोजगार मजदूरों के घरों पर जाकर बाँटी खाद्य सामग्री
यूपी के अमरोहा में लॉक डाउन के दौरान बेरोजगार हुए मजदूरों को खाद्य पदार्थो की परेशानी न हो इसके लिए अमरोहा की वेव शुगर मिल ने 180 कुंटल खाद्यान्न बांट कर नई पहल शुरू कर दी है ओर ढाई सौ कुंतल खाद्यान्न बांटने का प्लान तैयार किया है जिससे मजदूर परिवारों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है और इस दौरान जिला प्रशासन भी मौजूद रहा।
यह तस्वीरें औद्योगिक नगरी गजरौला की है जहां फैक्ट्रियां बंद होने के बाद भी लाखों मजदूर बेरोजगारी से जूझ रहे हैं तो वही मजदूरों के परिवारों के सामने खाने की समस्या पहाड़ बनकर खड़ी हो गई है तो वही जिला प्रशासन की अगुवाई में वेव शुगर मिल ने बेरोजगार मजदूर परिवारों को डोर टू डोर खाद्य पदार्थो की सप्लाई करने की पहल शुरू की है और वेब शुगर मिल के पदाधिकारी फिलहाल ढाई सौ कुंतल खाद्य पदार्थ बांटने का दावा कर रहे हैं तो वही मजदूरों के परिवारों में खाद्य पदार्थ मिलने के बाद खुशी का माहौल नजर आ रहा है और वेव शुगर मिल धनौरा की यह पहल आने वाले समय में क्या रंग लाती है यह देखने वाली बात होगी।