रेड पांडा के संरक्षण के लिए पर्याप्त राशि दी जायेगी :जावड़ेकर
नई दिल्ली, वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि सरकार रेड पांडा के संरक्षण के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध करायेगी ।जावड़ेकर ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि पश्चिम बंगाल में रेड पांडा की संख्या में वृद्धि हुयी है । इसके संरक्षण के लिए 2.44 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
ये भी पढ़ें-Facebook पर हुआ प्यार, लेकिन शादी से किया इनकार तो प्रेमिका ने किया कुछ ऐसा…
इसके बावजूद जरुरत होने पर और राशि उपलब्ध करायी जायेगी । उन्होंने कहा कि देश में बाघ , शेर , हाथी और गेंडा की संख्या में व़द्धि हुयी है ।उन्होंने कहा कि देश में हजारों इंडियन पेंगोलीन हैं । इनके सही ढंग से आकलन के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जायेगा ।