सूडान हिंसा: मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 604
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने जानकारी दी कि सूडान जारी हिंसा के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 604 हो गई है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि इस हिंसा में 5,100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। गौरतलब है, सूडान में अप्रैल में सेना और अर्धसैनिक बल ‘रैपिड सपोर्ट फोर्स’ (आरएसएफ) के बीच हिंसक झड़प शुरू हुई थी।
यह आंकड़ा सऊदी अरब और डब्ल्यूएचओ की बात चीत के दौरान आया है। डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के अनुसार हिंसा के चलते करीब 7 लाख लोग विस्थापित हुए हैं और करीब 37 लाख लोगों ने अलग अलग जगह पलायन कर लिया है। भारत ने मिशन कावेरी के चलते बहु संख्या में भारतीयों को सूडान की हिंसा से बाहर निकाल लिया है, लेकिन अभी यह हिंसा थमने ने नाम नही ले रही है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका लगाई जा सकती है।