मोबाइल चोरी के शक में 5 बच्चों को दी ऐसी सजा, जिसे जानकर रुह काप जाएंगी
बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) में चोरी के शक में 5 बच्चों को बंधक बनाकर तालिबानी सजा दी गई. बच्चों को रस्सी से बांधकर चाबुक से पिटाई की गई. इतना ही नहीं डेयरी संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर बच्चों को करंट भी लगाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को डेयरी संचालक के चंगुल से मुक्त कराया लेकिन मौका पाकर डेयरी संचालक फरार हो गया.
जिला अस्पताल में मेडिकल कराने पहुंचे बच्चे डेयरी संचालक की दबंगई का शिकार हो गए. दरअसल बारादरी थाना क्षेत्र के गंगापुर इलाके में अवनेश कुमार यादव डेयरी चलाता है. उसके 30 हजार रुपये का मोबाइल चोरी हो गया. जिसके बाद डेयरी संचालक ने पड़ोस में रहने वाले बच्चों को अगवा करवाया और फिर उनको बेरहमी से पीटा. बच्चों का कहना है कि उन्हें रस्सी से बांधकर चाबुक से पीटा गया और करंट भी लगाया. इस बीच बच्चों के परिवारवालों को मामले की जानकारी हुई तो परिजनों ने डेयरी पर धावा बोल दिया और पुलिस को सूचना कर दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने डेयरी संचालक के चंगुल से बच्चों को मुक्त कराया और उनका जिला अस्पताल में मेडिकल करवाया. एसपी सिटी, रविन्द्र कुमार ने बताया कि इस मामले में बारादरी थाने में अवनेश यादव, उसकी पत्नी शबाना के साथ और चाचा, बहनोई, संजय खंडेलवाल व मुकेश कालिया सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई है.