उपखंड अधिकारी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भीलवाडा के उपखंड अधिकारी श्रीमति ओम प्रभा के रीडर कृष्णकुमार चौबे को 2500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसीबी )बृजराजसिंह चारण ने बताया कि परिवादी हाउसिंग बोर्ड निवासी प्रवीण जैन ने एसीबी में चोबे के ख़िलाफ़ 15 फ़रवरी को शिकायत दर्ज करायी की काशीपुरी के जगदीशचंद्र तोदी की जमीन सेटलमेंट में कम दर्ज हो गई थी। एसडीएम कोर्ट भीलवाड़ा में इस मामले में केस चल रहा है। इस विवाद में जगदीश तोदी ने परिवादी प्रवीण जैन को सभी कार्यवाही सम्पादित करने के लिए अपनी और से अधिकृत कर रखा था।
आरोपी चोबे ने उक्त वाद में जल्दी जल्दी तारीख पेशियां देने और जल्दी मामला निपटाने की एवज में प्रवीण जैन से पांच हजार रुपये की रिश्वत की माँग की । इस शिकायत का सत्यापन करवाया तो प्रथम सत्यापन के दौरान एक हजार एवं द्वितीय सत्यापन के दौरान 1500 रुपये ग्रहण किये। शेष ढाई हजार रुपये की राशि गुरुवार को परिवादी से एसडीएम कार्यालय में प्राप्त किए।
इसी दौरान एसीबी की टीम ने मौके पर पहुंच कर रिश्वत राशि 2500 रुपये बरामद कर चोबे को गिरफ्तार कर लिया।