थाना प्रभारी से तकरार करने पर सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार
राजस्थान में श्रीगंगानगर में सदर थाना में पदस्थापित एक सब इंस्पेक्टर को थाना अधिकारी के साथ तकरार होने पर कथित रूप से थाने में ही फंदा लगाकर खुदकुशी कर लेने की धमकी देने पर गिरफ्तार कर लिया गया।
सब इस्पेक्टर महेंद्रसिंह राठौड़ को शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर तहसीलदार के समक्ष पेश किया गया। उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। इस मामले को लेकर पुलिस महकमे में अनेक तरह की चर्चाएं सुनने को मिल रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अधिकारी हनुमान बिश्नोई और सब इंस्पेक्टर महेंद्रसिंह राठौड़ में गुरुवार को एक किशोरी के अपहरण को लेकर थाने में ही तकरार के बाद माहौल गरमा गया। कुछ पुलिसकर्मियों ने बीच में पड कर मामला शांत करने की कोशिश की लेकिन इसी दौरान सब इस्पेक्टर महेंद्रसिंह राठौड़ ने तैश में आकर कह दिया कि वह थाने में ही फंदा लगाकर खुदकुशी कर लेगा।
एसआई राठौड़ थाने में प्रथम तल पर कमरे में रहते हैं। आवेश में आकर उनके द्वारा यह धमकी देने पर थानाधिकारी ने उसे धारा 151 में गिरफ्तार करने के आदेश दिए। सब इस्पेक्टर राठौड़ का उसी समय मेडिकल चेकअप करवाया गया। उस समय भी नशे में थे। देर शाम को सब इंस्पेक्टर को तहसीलदार के समक्ष पेश किया गया, जहां उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।