अवैध निर्माण रोकने के लिए सड़कों पर उतरे छात्र, फिर जो हुआ
उत्तर प्रदेश के बाँदा में आज छात्रों के द्वारा चक्का जाम करने का काम किया गया है। रोड पर धरना प्रदर्शन कर जाम लगने वाले ये सभी छात्र बाँदा जनपद के पंडित जवाहर लाल नेहरू पोस्ट ग्रेजुएट कालेज के है।आज जो इनके द्वारा जाम लगने का काम किया है वह अपने विद्यालय के हित के लिए है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि आज हम लोग इसलिए सड़कों पर उतरे हैं की स्थानीय दबंगों के द्वारा हमारे विद्यालय के गेट के बाहर अवैध तरीके से कब्जा किया जा रहा है और निर्माण कार्य चालू है इस अवैध निर्माण को हटाए जाने के लिए हम लोग यह प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि यदि भविष्य में यह अवैध निर्माण हो गया तो विद्यालय के छात्र छात्राओं को आवागमन में काफी दिक्कतें आएंगी इसीलिए आज मजबूरन हम लोगों को सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें-रोडवेज बस में यात्री का मिला शव, मचा हड़कंप
ताकि यहां के जिला प्रशासन को यह पता चल सके कि यहां पर अवैध निर्माण किया जा रहा है और इसे तत्काल प्रभाव से रोका जाए अगर यहां के जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली की बात करें तो इसके पहले भी प्राइवेट बस माफियाओं के द्वारा महाविद्यालय के गेट पर बसें खड़ी की जाती थी जिसको लेकर कई बार छात्रों के द्वारा लिखित एप्लीकेशन भी दी गई थी लेकिन प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रखी थी उसके बाद जब हम छात्रों के द्वारा सड़कों पर उतरने का काम किया गया तब जिला प्रशासन ने एक्शन लेते हुए अवैध बसों को हटाने का काम किया था तो कहीं ना कहीं इससे साफ तौर पर यह साबित होता है कि हमारे जनपद का प्रशासन यह चाहता है की लोग सड़कों पर उतरे तभी उससे उनको जानकारी मिलेगी और आगे की कार्रवाई करेंगे।