डॉ शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय के छात्रों ने कुछ इस तरह से मनाया विज्ञान दिवस
लखनऊ, बीते रविवार को देश भर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया| देश के महान वैज्ञानिक डॉ. चंद्रशेखर वेंकट रमन (1888-1970) ने 28 फरवरी, 1928 को जो खोज की थी, उसे ‘रमन प्रभाव’ के नाम से जाना जाता है। इसके लिए उन्हें विभिन्न पुरस्कारों के साथ 1930 में नोबल पुरस्कार भी दिया गया।
उनके इसी प्रयास को याद रखने के लिए वर्ष 1986 में नेशनल काउंसिल फॉर साइंस ऐंड टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन ने 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में घोषित किया। तब से इस दिन को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है | इसे मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों और खासकर बच्चों के बीच विज्ञान के प्रति जागरूकता पैदा करना है। इस वर्ष की थीम है-‘विज्ञान,तकनीक, नवाचार: शिक्षा, कौशल एवं कार्य पर प्रभाव।‘
हर वर्ष भारत में 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। आज के दिन ही प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक सीवी रमन ने रमन इफेक्ट का ऐलान किया था।
ये भी पढ़े – केंद्र सरकार और किसानों के बीच 10वीं राउंड की बातचीत विज्ञान भवन में जारी
इसे के चलते विभिन्न संस्थानों और विद्यालयों में यह दिवस धूमधाम से मनाया गया| वहीं डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग के छात्रों ने इस दिवस को अलग तरीके से मनाया|
जिसमें चित्रकला के छात्र अनुराग गौतम ने सीवी रमन की तस्वीर बनाकर माल्यार्पण किया| जिसमें विद्यालय के कई लोग शामिल रहे| मुख्य तौर पर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम राष्ट्रीय कला मंच अवध प्रांत के प्रांत संयोजक अभिनव दीप के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे ।