अमेठी : 2 बसों से लाए गए प्रयागराज में फंसे विद्यार्थी हुए खुश, सीएम योगी आदित्यनाथ को दिया धन्यवाद
अमेठी-प्रयागराज में लॉकडाउन में फंसे छात्र जब आज अमेठी पहुंचे और स्वास्थ्य जांच के बाद वह घरों को रवाना हुए तो उनके चेहरे पर रौनक थी। तब तक उनके मन में कहीं न कहीं यह डर था कि उन्हें घर के बजाय संस्थागत क्वारंटाइन में न भेज दिया जाए, लेकिन सब को स्वास्थ्य सामान्य पाए जाने के बाद उन्हें घर भेजा गया। सभी विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया
हालांकि, सभी छात्र अगले 14 दिन तक होम क्वारंटाइन में रहेंगे। इस दौरान उनकी हर दिन निगरानी भी की जाएगी।छात्रों को शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए यहां लाने के लिए दो बसें भेजी गई थीं। प्रयागराज में छात्रों की पहले थर्मल स्क्रीनिंग की गई, और उनके स्वास्थ्य के बारे में सामान्य जानकारी जुटाई गई। सभी छात्रों के स्वस्थ पाए जाने के बाद बुधवार की सुबह बसें प्रयागराज से अमेठी के लिए रवाना हुईं। अगले कुछ दिनों में उन्हें किसी तरह की स्वास्थ्य समस्या होती है तो तुरंत कंट्रोल रूम को अवगत कराएंगे।