छात्र ने जालसाज को बेचा बैंक खाता, गिरफ्तार
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के एक छात्र को साइबर सेल ने खाता बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। छात्र ने अपना बैंक खाता एक जालसाज को 30 हजार रुपये में बेचा था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान आदिल केके (19) के रूप में हुई है। वह दिल्ली के जंगपुरा का रहने वाला बताया जाता है। जालसाज लोगों को निवेश पर आकर्षक रिटर्न का लालच देकर एक ऑनलाइन एप्लिकेशन के जरिए लोगों को ठगता था। इस मामले में खाता बेचने के बाद आरोपी बैंक खाताधारक छात्र के खाते में केवल दो दिनों में 62 लाख रुपये जमा हुए।
साइबर टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 10 लाख 35,000 हजार रुपये का की ठगी का मामला सुलझाया और इस मामले में शिकायतकर्ता महक वर्मा ( दिल्ली की पश्चिम विहार निवासी) की शिकायत पर बाहरी जिला साइबर सेल में मामला दर्ज किया गया।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि निवेश पर ज्यादा रिटर्न का झांसा देकर उसके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई।