पंजाब में 1 दिन में 4458 जगहों पर जली पराली, हरियाणा में 227 मामले
चंडीगढ़. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हाल के दिनों में बढ़े वायु प्रदूषण के बीच पंजाब (Punjab) में पराली (Stubble Burning) जलाने का सिलसिला जारी है. राज्य की पंजाब यूनिवर्सिटी (Punjab University) और पीजीआई (PGI Chandigarh) की इन्वायरमेंट स्वास्थ्य की टीम ने दावा किया है कि सोमवार को राज्य में साढ़े 4,400 से अधिक जगहों पर पराली जलाई गई. मिली जानकारी के अनुसार पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉक्टर सुमन मोर और PGI चंडीगढ़ के डॉक्टर रविंद्र खैवाल के आंकड़ों के मुताबिक पंजाब-हरियाणा में कल 4,685 जगह पराली जलाई गई. इसमें के पंजाब में 4,458 और हरियाणा में 227 जगह पराली जलाई गई. बताया गया कि अंबाला में पराली जलाने के मामलों में 80% तक गिरावट दर्ज की गई है.
पंजाब के कृषि मंत्री रणदीप सिंह नाभा ने कहा कि पराली जलाने के खिलाफ सरकार और प्रशासन के कदम कुछ सार्थक हुए हैं. उन्होंने एनजीटी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इस बार 51% कम स्टबल बर्निंग (पराली जलाना) हुई है. धीरे-धीरे और कम हो जाएगी. अगर 51% कम हुई है तो अगले साल इससे भी कम पराली जलेगी.
एक ट्वीट में खैरवाल ने कहा- आज (सोमवार को) पंजाब और हरियाणा में 4685 से अधिक जगहों पर पराली जलाई गई. पंजाब में सोमवार को 4,458जगहों पर पराली जली.अगले हफ्ते तक इसका पीक होगा लेकिन वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ ही रहेगा.
पराली का 36 फीसदी योगदान
बीते शुक्रवार को सरकारी वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान एजेंसी ‘सफर’ के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली के पीएम 2.5 प्रदूषण में पराली जलाने का योगदान 36 प्रतिशत रहा, जो इस मौसम में अब तक का सबसे अधिक उत्सर्जन है. ‘सफर’ के संस्थापक-परियोजना निदेशक गुफरान बेग ने कहा था, ‘आतिशबाजी से हुए उत्सर्जन के साथ दिल्ली की वायु गुणवत्ता का सूचकांक‘ गंभीर’ श्रेणी के ऊपरी छोर तक पहुंचा…पराली जलाने से होने वाले उत्सर्जन का हिस्सा शुक्रवार को 36 प्रतिशत पर पहुंच गया है.’
वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान एजेंसी सफर के मुताबिक पराली जलाने की 5,450 घटनाएं रविवार को पड़ोसी राज्यों में दर्ज की गई, जो इस मौसम में सर्वाधिक हैं. दूसरी ओर सोमवार को जोरदार सतही हवाओं ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के स्तर को सोमवार को आंशिक रूप से घटाया और दिल्ली में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 390 दर्ज किया गया, जो ‘खराब श्रेणी’ में आता है. विभिन्न एजेंसियों ने यह जानकारी दी. वहीं मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में AQI 434 था.