शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स में 322 अंक की तेजी
नई दिल्ली, अच्छे ग्लोबल संकेतों के बल पर भारतीय शेयर बाजार ने आज मजबूती के साथ कारोबार का आगाज किया है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 322.20 अंक की उछाल के साथ 52 हजार, 694.89 अंक के स्तर से अपना कारोबार शुरू किया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 101.40 अंक की तेजी के साथ 15 हजार,794 अंक के स्तर पर खुला।
इसके पहले सोमवार को शेयर बाजार में जबरदस्त उतार चढ़ाव की स्थिति बनी रही। सेंसेक्स कल दिन भर मजबूती के साथ कारोबार करने के बाद दूसरे कारोबारी सत्र में बिकवाली के दबाव में 13.50 अंक लुढ़ककर 52 हजार ,372.69 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी भी कल सिर्फ 2.80 अंक की सांकेतिक मजबूती के साथ 15 हजार,692.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।
आज प्री-ओपनिंग सेशन में भी मजबूत ग्लोबल संकेतों के कारण शेयर बाजार में तेजी का रुख बना हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स प्री-ओपनिंग सेशन के दौरान 0.62 फीसदी की तेजी और 322.20 अंक की बढ़त के साथ 52 हजार,694.89 के स्तर पर पहुंचा था। वहीं एनएसई का निफ्टी 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 101 अंक उछलकर 15 हजार,795 अंक के स्तर पर पहुंच कर प्री ओपनिंग सेशन में कारोबार कर रहा था।