विद्धुत विभाग द्वारा बड़े बकायदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में विद्धुत विभाग द्वारा बड़े बकायदारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। एसडीओ अनूप कुमार और विजलेंस द्वारा की जाने वाली इस कार्यवाही के दौरान बकायदारों को चिहिंत कर बकाया बिल की वसूली की जा रही है। आपको बता दें की बिजली विभाग द्वारा बड़े बकायदारों को राहत देते हुए उनपर लगाया गया ब्याज माफ किया जा रहा है। बकाया बिल का भुगतान न करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उनसे बकाया बिल का भुगतान कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-भाजपा ने पंचायत चुनाव की तैयारी की तेज, स्वतंत्र देव सिंह ने बनायी ये रूपरेखा

शहर के तमाम जगहो पर विद्धुत विभाग और विजलेंस टीम द्वारा छापामारी कर बड़े बकायदारों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहें हैं। एसडीओ अनूप कुमार के अनुसार बड़े बकायदारों को चिंहित कर उनसे बकाया बिल का भुगतान कराया जा रहा है। आपको बतादें की 15 मार्च तक विभाग द्वारा बड़े बकायदारों को सुविधा देते हुए बकाया बिल में लगाए गए ब्याज में भारी छूट दी जा रही है। एसडीओं अनूप कुमार ने कहा है की जो लोग बिल का भुगतान समय पर नही कर रहें हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी….।

 

Related Articles

Back to top button