इटावा : मानवता हुई शर्मशार,रोड़ पर दौड़ता स्वास्थ्य विभाग का स्ट्रेचर
जनपद में बनी जिला अस्पताल में लगातार लापरवाही के मामले सामने आते जा रहे हैं वहीं मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया जिला अस्पताल के स्टाफ के द्वारा लापरवाही का मामला सामने आता दिखाई दे रहा है लेकिन प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हो रही।
इटावा जनपद में एक बार फिर मानवता हुई शर्मसार जनपद में एक तरफ जहां प्राइवेट हॉस्पिटल में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा तो वहीं दूसरी ओर जिलाअस्पताल की स्थिति भी बद से बदतर हो चली है लगातार जिलाअस्पताल में लोगो द्वारा उनसे अभद्र व्यवहार से लेकर इलाज न होने की समस्या की बात कही जा रही है।वहीं शुक्रवार को जिलाअस्पताल में भर्ती मरीज को एक्सरे के लिए मना कर दिया गया और बाहर से कराने की बात कही।जिसके बाद बिना किसी मेडिकल स्टाफ के मरीज को स्ट्रेचर से बाहर ले गए तीमारदार और अस्पताल के सामने एक्सरे के लिए भटकते रहे,लेकिन स्वास्थ विभाग द्वारा उनकी सुध लेने वाला कोई नही मिला।
इस मामले पर जब सीएमओ डॉ एन एस तोमर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस कृत्य पर लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी और मैनेजर को लगातार निरीक्षण करने का आदेश भी दिया