क्या देव आनंद को ब्लैक कोट में देख छत से कूद जाती थीं लड़कियां? लग गई थी काला कोट पहनने पर पाबंदी!

देव आनंद अपने जमाने के सुपरस्टार्स में से एक थे। उनकी एक्टिंग और ड्रेसिंग स्टाइल के लाखों दीवाने थे। इनमें फीमेल फैंस उनके ब्लैक कोट लुक पर फिदा थीं। रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि उनके काले कोट वाले लुक के चलते एक लड़की ने अपनी जान दे थी। यह भी बताया जाता है कि उनकी एक झलक के लिए लड़कियां छत से कूद जाया करती थीं। इसके चलते देव आनंद ने पब्लिक में काला कोट में जाना बंद कर दिया था।

मुंबई। अपनी खास एक्टिंग स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस के लिए अपने जमाने में मशहूर बॉलीवुड अभिनेता देव आनंद को काले कपड़े पहनने का बहुत शौक था। कहा जाता है कि देव आनंद की एक झलक पाने के लिए उनकी फीमेल फैंस बेकरार रहती थीं। खासकर जब वे काला कोट पहनकर पब्लिक में निकलते थे, तो देखने वालों की कतारें लग जाती थीं। बताया जाता है कि काले कोट में देव आनंद इतने हैंडसम लगते थे कि एक बार एक लड़की ने उनकी इस स्टाइल को यादकर बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी थी। एक समय उन्होंने काला कोट पहनकर पब्लिक में जाना बंद कर दिया था। आइए जानते हैं क्या है वो किस्सा—

एक झलक के लिए लड़कियां कूद जाया करती थीं बिल्डिंग्स से
रिपोर्ट्स के अनुसार, 1958 में उनकी फिल्म ‘काला पानी’ रिलीज हुई थी। इस मूवी में देव आनंद के साथ मधुबाला और नलिनी जयवंत लीड रोल्स में थी। बताया जाता है कि इसमें ब्लैक कोट में देव आनंद इतने हैंडसम दिखे थे कि एक लड़की ने कथित रूप से उन्हें याद कर अपनी जान दे दी। रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जाता है कि उनकी एक झलक पाने के लिए लड़कियां बिल्डिंग्स से कूद जाया करती थीं। कहा तो यह भी जाता है कि ऐसी घटनाओं के बाद मुंबई की एक कोर्ट ने देव साहब को काला कोट न पहनने की सलाह दी थी। बाद में देव आनंद ने भी पब्लिक में ब्लैक कोट में जाना बंद कर दिया था।

देव आनंद को 48 की उम्र में हुआ 20 की जीनत से प्यार
रिपोर्ट्स के अनुसार, जब देव आनंद 48 साल के थे, तब वे जीनत अमान के प्यार में पागल हो गए थे। उस समय 20 साल की जीनत अमान के साथ वह फिल्म ‘हरे राम हरे कृष्ण’ की शूटिंग कर रहे थे। जीनत का कहना था कि उन्हें देव साहब की इस फिलिंग के बारे में जानकारी नहीं थी। अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘रोमांसिंग विद लाइफ’ में देव आनंद ने लिखा था,’ जब भी वह बात करती थीं, मुझे अच्छा लगता था। मन ही मन हम एक-दूसरे के साथ इमोशनली जुड़ गए थे। एक दिन अचानक मुझे लगा कि मैं जीनत से प्यार करने लगा हूं। मैं उसे यह बताना चाहता था। रोमांस के लिए खास जगह होटल ताज को मैंने अपने प्यार के इजहार के लिए चुना। पहले हमने एक बार वहां डिनर किया था।’

देव आनंद ने फिल्म जगत को एक से बढ़कर एक यादगार मूवीज दीं। इनमें ‘गाइड’, ‘ज्वैल थीफ’, ‘हरे राम हरे कृष्णा’, ‘तेरे घर के सामने’, ‘काला पानी’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं। साल 2011 में लंदन के एक होटल में 88 साल की उम्र में आखिरी सांस ली।

Related Articles

Back to top button