लॉक डाउन के बीच शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 537 अंक और निफ्टी 133 अंक पर खुला
कोरोना वायरस की वजह से पूरे भारत में लॉक डाउन है। जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था पर काफी असर पड़ रहा है। इसी बीच गुरुवार को शेयर बाजार के लिए अच्छी खबर रही। गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर बढ़ोत्तरी के साथ खुला। फिलहाल सेंसेक्स 1196.79 अंक चढ़कर 29,732.57 पर वहीं निफ्टी 210.55 अंक चढ़कर 8,528.40 पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले बुधवार को भी शेयर बाजार में अच्छी खासी बढ़त देखने को मिली थी। बुधवार को सेंसेक्स 1861.75 अंक की बढ़त के साथ 28,535.78 पर और निफ्टी ने 516.80 अंकों की बढ़त के साथ 8,317.85 पर बंद हुआ था। वहीं काफी नुकसान के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी के शेयरों की में भी बढ़त देखने को मिली है। अगर बुधवार का कंपेरिजन करें तो सेंसेक्स 537 अंक और निफ्टी 133 पॉइंट ऊपर खुले हैं।
आपको बता दें कि बुधवार को अमेरिकी बाजार के साथ दुनियाभर के बाजारों में काफी बढ़त दिखाई दी। डाउ जोंस 2.39 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 495.64 अंक ऊपर 21,200.60 पर बंद हुआ। हालांकि, इसी के साथ अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 0.45 फीसदी गिरावट के साथ 33.56 अंक नीचे गिर गया और 7,384.30 पर बंद हुआ। दूसरी तरफ, एसएंडपी 1.15 फीसदी बढ़त के साथ 28.23 अंक बढ़कर 2,475.56 पर बंद हुआ। फ्रांस का CAC 40 भी बढ़त के साथ 4,432.30 पाइंट पर बंद हुआ।
भारतीय शेयर बाजार में उछाल आने से गुरुवार को बैंकिंग सेक्टर में भी तेजी दिखाई दी। इसी के साथ बुधवार को उछाल के साथ बंद होने वाले बैंकिंग सेक्टर में 14.99% की तेजी आई। वहीं इंडसइंड बैंक के शेयरों में भी 14.99% की बढ़त दिखी।