एसटीएफ ने की छापेमारी भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
जनपद शामली में मेरठ से आई एसटीएफ और शामली पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी करते हुए 159 पेटी अवैध अंग्रेजी व देशी शराब बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 6 लांख 50 हज़ार रुपए बताई जा रही है। एसटीएफ की टीम ने शराब तस्करी करने वाले दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है, जबकि तस्करों के दो अन्य साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहे जिनकी तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। एसटीएफ की टीम ने नगदी व तस्करी करने में इस्तेमाल की जा रही ट्रॉली को भी बरामद किया है। दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव सापला का है जहां पर आज मेरठ से आई एसटीएफ की टीम और शामली पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए 159 पेटी अवैध अंग्रेजी में देसी मार का शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है जबकि दो शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए जिंदगी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है मौके से पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 6 लांख 50 हज़ार रुपए बताई जा रही है। गांव से बरामद की गई शराब हरियाणा से तस्करी कर लाई गई थी। जिसे तस्करों द्वारा आने वाले ग्राम पंचायत के चुनाव में इस्तेमाल किया जाना था। पुलिस और एसटीएफ की टीम ने तस्करों के पास से 27 हज़ार रुपए की नकदी तथा शराब तस्करी करने में इस्तेमाल की जाने वाली ट्रॉली को भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है और आगे की वैधानिक कार्यवाही में जुट गई है साथ ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों शराब तस्करों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है बताया जा रहा है कि आने वाले ग्राम पंचायत के चुनाव के मद्देनजर शराब की खेप गांव में लाई गई थी और एक स्टॉक ग्राम पंचायत चुनाव के लिए लगाया जा रहा था लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि पुलिस की नाक के नीचे शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब गांव में लाने में आखिर कामयाब कैसे हो गए।