दिल्ली में स्थिति Out of Control! कंटेनमेंट जोन की संख्या पहुंची 4,550 के पार
नई दिल्ली : कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या भी बढ़कर 4,550 के पार पहुंच गई है। शहर में सबसे ज्यादा 743 निषिद्ध क्षेत्र दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली में हैं जबकि सबसे कम 148 उत्तर-पूर्वी जिले में हैं।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के कुल 11 जिलों में से छह जिले ऐसे हैं जहां निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 400 से ज्यादा है। ये जिले हैं दक्षिण-पश्चिम (743), दक्षिण (705), पश्चिम (587), दक्षिण-पूर्व (543), मध्य दिल्ली (490) और उत्तरी-पश्चिमी (445). राष्ट्रीय राजधानी में 28 अक्टूबर से ही कोविड-19 के नए मामलों में वृद्धि हो रही है और पहली बार इसी दिन शहर में संक्रमण के 5,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए थे। यहां 11 नवंबर को पहली बार शहर में 8,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए।
बुधवार तक की स्थिति देखें तो दिल्ली में संक्रमण के मामले पांच लाख को पार कर चुके थे। उस दिन 7,486 नए मामले आए थे जबकि संक्रमण से 131 लोगों की मौत हुई थी। शहर में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 7,943 लोगों की मौत हुई है। शहर के राजस्व विभाग के अनुसार, 19 नवंबर तक दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 4,560 थी। नयी दिल्ली जिले में 264 निषिद्ध क्षेत्र हैं जबकि शाहदरा में 249 और उत्तरी दिल्ली में 202 निषिद्ध क्षेत्र हैं।