केंद्र के समान 28 प्रतिशत डी ए के लिए प्रदेश के संघर्ष का ऐलान

रायपुर, छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने शुक्रवार शाम रायपुर में बैठक कर केंद्र के समान 28 प्रतिशत डी ए के लिए प्रदेश के संघर्ष का ऐलान किया है ।

कर्मचारी नेता सुनील यादव ने बताया कि रायपुर में अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन की बैठक हुई। बैठक में राज्य स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने शिरकत किया। बैठक की अध्यक्षता अनिल तिवारी प्रदेश संयोजक ने किया। इस दौरान सभी लोगों ने केंद्र के समान महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत किए जाने को लेकर गंभीर विचार विमर्श किया।

सभी घटक दलों के संघ प्रमुखों के साथ उपस्थित सदस्यों की राय से निर्णय लिया गया कि 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता के लिए संघर्ष करेंगे। आंदोलन में प्रदेश के कर्मचारी संघो को साथ लिया जाएगा।सुनील यादव ने बताया कि अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन की तरफ से ओ पी शर्मा, प्रदेशअध्यक्ष स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के साथ संजय तिवारी फेडरेशन के प्रवक्ता चर्चा के लिए प्रतिनिधित्व करेंगे। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत किये जाने को लेकर शासन के सामने मांग पूर्ण कराने की व्यापक रणनीति पर चर्चा करेंगे। छत्तीसगढ़ शासन की कैबिनेट बैठक के पूर्व 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता राज्य के समस्त कर्मचारी अधिकारियों को दिए जाने की मांग करेंगे। मामले को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात भी करेंगे।

बैठक में मुख्य रूप से अनिल शुक्ला जी प्रदेश संयोजक ओ पी शर्मा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ प्रदेश अध्यक्ष, कारण सिंह अटोरिया, शिव कुमार पांडेय प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मैदानी कर्मचारी संघ,एल के नामदेव प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ अपाक्स, रोहित तिवारी प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ, सुनील यादव,गजानंद साहू प्रांतीय उपाध्यक्ष नगर पंचायत संघ, सतीश टन्डन प्रांतीय सदस्य ,राजेश नायर , विशाल मिश्रा के साथ अन्य कर्मचारी संघो के प्रतिनिधि एवं सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button