राज्य वन्य-प्राणी सप्ताहः चहचहाते पक्षियों ने किया अतिथियों का स्वागत
भोपाल। राज्य वन्य-प्राणी के पाँचवें दिन सोमवार को भोपाल के वन-विहार राष्ट्रीय उद्यान में सुबह-सुबह आए प्रतिभागियों का चहचहाते पक्षियों ने स्वागत किया। इन पक्षियों में किंग फिशर, वूली नेक स्टार्क, कार्मोरेंट, लेसर विसलिंग टील, इग्रेट, रेड मुनिया, ग्रीन बी ईटर, बुलबुल, ब्लेक रेड स्टार्ट, एशी प्रीनिया, जकाना, डब, हेरोन जैसे विविध प्रकार के पक्षी शामिल थे। प्रकृति शिविर में रिसोर्स पर्सन के रूप में पक्षी विशेषज्ञ एके खरे, सुदेश वाघमारे, मो. खालिक एवं डॉ. संगीता राजगीर ने प्रतिभागियों को इन पक्षियों की विशेषताओं से अवगत कराया।
इसी दिन ‘वन्य-प्राणी” थीम पर मेहंदी प्रतियोगिता और पाम पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें 44 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा फैंसी ड्रेस ऑनलाइन प्रतियोगिता में 14 प्रतिभागियों ने भाग लिया। चयनित प्रविष्टियों का ऑनलाइन प्रसारण www.facebook.com पर मंगलवार को अपरान्ह 4 से 5 बजे तक और पुन: 7 अक्टूबर को सुबह 9 से 9.30 बजे तक किया जायेगा।
मंगलवार को होगा गुलाबी शिविर का आयोजन
राज्य वन्य-प्राणी सप्ताह के छठवें दिन मंगलवार, 06 अक्टूबर को महिलाओं के लिये पक्षी-दर्शन एवं प्रकृति शिविर (गुलाबी शिविर) आयोजित होगा। प्रात: 11 से दोपहर एक बजे तक सृजनात्मक कार्यशाला एवं प्रतियोगिता आयोजित होगी।