आजाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम मोदी और सीएम योगी पर साधा निशाना
उत्तर-प्रदेश के मऊ जिले में भीम आर्मी भारत एकता मिशन जो आजद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद कि पार्टी का एक संगठन है । जो यूपी में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कि समीक्षा बैठक करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष आगमन आज मऊ जिले के एक प्लाजा में हुआ । जिनका स्वागत कार्यकर्ताओ ने फूल माला पहनाकर किया। जिन्होंने उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी में जंगल राज का माहौल है । जिसके लिए जनता की कौम एक भी वोट इन्हें देने का काम नही करेगी । एक चाय बेचने वाले ने देश को बेचा, और जिनको मंदिरों में बैठने चाहिए था वह कुर्सी संभाल रहे है तो देश का बंटाधार तो होना ही था । वही इस कार्यक्रम में कोई भी कार्यकर्ता कोविड 19 को लेकर मास्क नही लगाया था जिसके सवाल पर उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि यह बीजेपी का पोलिटिकल एजेन्डा है जहाँ भी चुनाव होता है वहा कोरोना है अपने चुनाव कि बारी आती है तो कोई कोरोना नही है हम इसको नही मानते है । मऊ पहुंचे पर देश अध्यक्ष ने कहा कि यह जो उत्तर प्रदेश का चुनाव है हमारे लिए सेमी फाइनल का है और फाइनल 2022 है इसलिए हमारे साथियों को दिशा निर्देश दिया जा रहा है कि यह चुनाव किसी भी कीमत पर जितना है । जो 2022 में हस्तक्षेप हो अगर हम लोग सरकार बना भी नहीं पाए तो हमारे बिना सरकार बन भी ना सके । उत्तर प्रदेश में जो अपराध बढ़ गए हैं जिसमें हत्या बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही हैं जिसके लिए या प्रदेश जंगलराज हो गया है । जिसके लिए हमारी मांग है कि राम शासन कि नहीं रावण शासन की है । उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में ऐसा कोई जिला नहीं है जहां पर एससी एसटी के बहन बेटियों से बलात्कार ना हो रहा हो जिसके लिए हमारा समाज बीजेपी को एक भी वोट देने का काम नहीं करेगी नाही एक घूंट पानी देने का काम करेगी क्योंकि एक चाय बेचने वाला देश को बेच रहा है और एक मंदिर में रहने वाला कुर्सी संभाल रहा है तो देश का बंटाधार तो होगा ही । यहां पर शिक्षा का बजट कम हो सकता है लेकिन अयोध्या में अगरबत्ती जलाने के लिए बजट कम नहीं हो सकता है । हमारे बाबा साहब अम्बेडकर ने शिक्षा के लिए एक बड़ा सहयोग दिया था जिन्होंने आज खत्म कर दिया है इसके लिए हमारी लड़ाई लगातार सड़कों पर जारी रहेगी अगर हमारी सरकार 2022 में बनती है तो एक भी भगवाधारी सड़कों पर नहीं दिखेंगे । करोना महामारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे भी बड़ी बीमारी हमारा समाज झेल रहा है । इससे भी ज्यादा हमारा उत्पीड़न हो रहा है यह बीमारी हमें क्या मारेगी । जिनके पास दो वक्त की रोटी कपड़ा और जिनके पास झोपड़ी नहीं है उनको यह बीमारी क्या मारेगी । करोना जैसी महामारी से हम इन जैसी बीमारी से न जाने कितने सालों से झेल रहे हैं । बीजेपी का या पॉलीटिकल एजेंडा है जहां भी चुनाव होता है वहां करोना होता है जहां इनका चुनाव होता है वहां एक भी करोना नहीं होता है । बिहार के चुनाव में दिल्ली में जेपी नड्डा जो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं उनकी गाड़ियों में लोग भरकर चल रहे थे । आगरा के विधायक योगेंद्र राय जो विधायक बन कर आगरा आए थे जिनके रैलियों में भरकर भीड़ थी । सिर्फ बहुजन के लोग किसी जगह मीटिंग करें या कार्यक्रम करें तो वहां कोरोना है इसलिए हम ऐसे करो ना को नहीं मानते हैं ।
बाईट- सिकंदर बौद्ध (भीम आर्मी एकता मिशन, प्रदेश अध्यक्ष)