राज्य सरकार सभी वर्गो के कल्याण के लिए चिंतित-शिवराज

भोपाल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में सभी वर्गों के कल्याण के लिए राज्य सरकार चिंतित है।


चौहान आज निवास पर उनसे भेंट करने आए शिया समाज के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज के निर्धन वर्ग के कल्याण के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। सरकारी खजाने पर पहला अधिकार गरीबों का ही है।


प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि श्री चौहान के प्रयास अनूठे हैं। जहाँ सरकार ने कोविड जैसी चुनौती से निपटने में पूरी सक्रियता दिखाई, वहीं लोगों को सुदृढ़ कानून व्यवस्था का लाभ भी दिलवाया जा रहा है। अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही से सभी प्रसन्न हैं।

ये भी पढ़े –वर्ल्ड कैंसर डे जागरुक रहने की सीख देता है-शिवराज

आम लोगों ने राहत महसूस की है। श्री चौहान ने कहा कि नागरिकों के हित में भी सभी तरह के माफिया के विरूद्ध सख्त कदम उठाये गये हैं। यह अभियान जारी रहेगा।


चौहान ने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण के लिए राज्य सरकार सजग है। मुख्यमंत्री से भेंट करने वालों में शिया धर्मगुरु सैयद कल्वे जवाद, रजा हुसैन, हैदर, गुलाम हैदर, जलाल उद्दीन और जावेद वहाब शामिल थे। इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री राम खेलावन पटेल उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button