बंगाल में सड़कों की मरम्मत को लेकर उदासीन हैं राज्य व केंद्र : अधीर रंजन चौधरी
कोलकाता। मुर्शिदाबाद के बहरामपुर से सांसद और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी में आरोप लगाया है कि केंद्र व राज्य सरकारें राज्य के बेलडांगा इलाके में मौजूद राष्ट्रीय राजमार्गों की मरम्मत को लेकर उदासीन हैं जिसकी वजह से लगातार भयावह सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। पश्चिम बंगाल के रेजीनगर विधानसभा अंतर्गत बेलडांगा दो नंबर ब्लॉक में रेजीनगर बस स्टैंड के सामने की एक सड़क दुर्घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि कल यहां एक भयानक सड़क दुर्घटना हुई थी। सुबह की नमाज पढ़कर लौट रहे लोगों को ले जा रही एक 10 चक्का लॉरी नियंत्रण खोकर टकरा गई जिसकी वजह से तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मैं मृतकों के परिजनों से मिलने गया था। भगवान उन लोगों को दुख सहने की क्षमता दे। इस सड़क पर बार-बार इस तरह की दुर्घटनाएं होती हैं। मैंने कई बार केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को इस मामले में चिट्ठी लिखी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती। लगातार एक्सीडेंट हो रहे हैं। राज्य और केंद्र दोनों को मिलकर इसकी व्यवस्था करनी होगी ताकि दुर्घटनाएं ना हों। इसमें मूल रूप से राज्य सरकार को ध्यान देना होगा।