बाराबंकी में कांवड़ियों पर चाकू से वार ,इतने की मौत कई घायल
बाराबंकी उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के मसौली इलाके में भयारा मोड़ के आगे शुक्रवार की सुबह रामनगर में लोधेश्वर महादेव के दर्शन के लिए जा रहे एक कांवड़िए ने मामूली विवाद में अपने साथियों पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें एक कांवरिये की मृत्यु हो गई तथा दो घायल हो गये ।
दोनों घायलों की हालत गंभीर में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है । पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है । मृतक और घायल हरदोई के निवासी हैं।
रामनगर थाना इलाके में महादेवा क्षेत्र में लोधेश्वर महादेव का मेला चल रहा है। दूर दराज से हजारों कांवड़िए गंगाजल लाकर भगवान लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक करते हैं। हरदोई जिले के थाना कासिमपुर के गांव घुसवाहा से भी 20-20 लोगों की दो टोलियां महादेवा जा रही थी।
ये भी पढ़ें-महाशिवरात्रि पर दर्शनार्थियों की संख्या इतने हजार तक रहेगी सीमित
एक टोली में घुसवाहा गांव के विपिन यादव, राकेश वर्मा , विवेक मिश्र व अमित रावत शामिल थे। टीम में शामिल अमित रावत बार-बार बाराबंकी बहराइच हाईवे पर बीच में चलने लगता। उसे कई बार टीम के लीडर व अन्य साथियों ने ऐसा करने से रोका था। जिससे नाराज होकर चाकू से तीनों पर हमला कर दिया। जिसमें विपिन यादव, राकेश वर्मा व विवेक गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने तीनों घायलों को आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने विपिन यादव को मृत घोषित कर दिया।पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने कहा कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है ।