एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज, इनको नहीं मिलेगी केंद्र में इंट्री
कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आज यानी 16 नवंबर 2021 को एसएससी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 (SSC GD Constable Exam 2021) का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा सीबीटी मोड में देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर होगी. कुल 25271 पदों पर भर्तियों (SSC GD Constable Bharti 2021) के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षार्थियों के लिए आयोग की ओर से गाइलाइंस भी जारी की है, जिनका पालन करना सभी परीक्षार्थियों को अनिवार्य है.
बता दें कि परीक्षा का आयोजन कोरोना सुरक्षा दिशा- निर्देश के तहत किया जाएगा. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट पहले पहुंचना होगा. सभी परीक्षार्थियों को केंद्र पर मास्क लगाकर आना अनिवार्य किया गया है. बिना मास्क लगाए आए परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. परीक्षार्थी अपने साथ केंद्र में पारदर्शी पानी की बोतल और सैनिटाइजर लेकर जा सकते हैं. वहीं परीक्षार्थियों को केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो युक्त आधिकारिक पहचान पत्र भी लेकर जाना होगा.
SSC GD Constable Exam 2021: परीक्षा पैर्टन
परीक्षा के लिए आयोग पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर चुका है. कुल 100 नंबरों की परीक्षा होगी, जिनमें से रिजनिंग के 25 प्रश्न, प्रारंभिक गणित के 25 प्रश्न, हिन्दी/अंग्रेजी के 25 प्रश्न होंगे. सभी प्रश्न 1-1 नबंरों के होंगे.