मांसपेशियों में खिंचाव के चलते के. श्रीकांत हुए थाइलैंड ओपन से बाहर
बैंकाक : भारत के किदाम्बी श्रीकांत पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर से हट गए।
श्रीकांत को गुरूवार को दूसरे दौर में मलेशिया के ली जी जिया से खेलना था।
लेकिन पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण उन्हें यह मुकाबला छोड़ देने के लिए मजबूर होना पड़ा।
श्रीकांत से वाकओवर मिलने से मलेशियाई खिलाड़ी ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।
श्रीकांत ने ट्वीट कर कहा कि दुर्भाग्य से उन्हें हटने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है लेकिन वह अगले सप्ताह तक फिट होने की उम्मीद करते हैं ताकि अगले सप्ताह वह थाईलैंड चरण के दूसरे टूर्नामेंट में खेल सकें।
श्रीकांत ने हमवतन सौरभ वर्मा को हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई थी।
पुरुष युगल में सात्विकसैराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी को दूसरे दौर में बाहर हो जाना पड़ा।
भारतीय जोड़ी को इंडोनेशिया की जोड़ी मोहम्मद अहसान और हेन्द्र सेतियावान ने 34 मिनट में 21-19, 21-17 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।