रायपुर: केंद्रीय बजट सभी वर्गों को राहत पहुंचाने वाला : श्रीचंद सुन्दरानी
रायपुर, 1 फ़रवरी
रायपुर उत्तर के पूर्व विधायक एवं छ.ग.चैम्बर ऑफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरानी ने बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गए केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त किया है।
सुंदरानी ने कहा कि घाटे को कम करने वाला बजट, मंदी से उभारने वाला रोजगार देने वाला, कृषि को बढ़ावा देने वाला, लघु माध्यम एवं सूक्षम उद्योगों को बढ़ावा देने के प्रयास देने वाला यह बजट है। वहीँ रेलवे के विस्तार, 50 नए एयरपोर्ट बनाने की योजना, सडकों के लिए बजट में प्रावधान, आयकर की छूट की सीमा बढ़ाई गई, प्रधान मंत्री आवास योजना में 66 प्रतिशत का इजाफा किया गया, एक साल तक गरीबों को मुफ्त में राशन देने, प्रति व्यक्ति आय पिछले 8 वर्षों में दोगुनी हुई है। वहीँ भारत की ग्रोथ 7 प्रतिशत रहने का अनुमान बजट में रखा गया है। निश्चित रूप से भारत को ऊंचाई प्रदान करने वाला यह कदम मध्यम वर्गीय, छोटे व्यापारी, छोटे उद्योगपति, किसान, मजदूर को प्रत्यक्ष फायदा पहुँचाने वाला यह बजट प्रगति के पंख भारत की जनता को लगेंगे, जहां भारत विकसित देशों की पंक्ति में खड़ा होगा ।