स्पूतनिक लाइट को मिली भारत में फेज-3 ट्रायल की अनुमति, अब एक डोज में होगा कोरोना से बचाव!
नई दिल्ली. भारत में जारी टीकाकरण को लेकर अच्छी खबर है. रूसी वैक्सीन स्पूतनिक लाइट को भारत में तीसरे चरण के ब्रिजिंग ट्रायल की मंजूरी मिल गई है. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने भारतीय आबादी पर टीके के परीक्षण को हरी झंडी दे दी है. DCGI की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने हाल ही में स्पूतनिक लाइट के ट्रायल की सिफारिश की थी. स्पूतनिक लाइट सिंगल डोज वैक्सीन है.
DCGI ने भारतीयों पर स्पूतनिक लाइट के फेज-3 ब्रिजिंग ट्रायल के लिए अनुमति दे दी है. इससे पहले जुलाई में सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ऑफ द सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) ने स्पूतनिक लाइट को इमरजेंसी यूज ऑथोराइजेशन देने से इनकार कर दिया था. CDSCO ने रूसी वैक्सीन के स्थानीय ट्रायल को जरूरी बताया था.
जानकारी मिली है कि गुणवत्ता और सुरक्षा की जांच के लिए स्पूतनिक लाइट की पहली श्रंखला को भेज दिया गया है. सूत्रों ने जानकारी दी कि पेनेशिया बायोटेक की तरफ से तैयार की गई वैक्सीन खेप को जांच के लिए भेजा गया है. इसके बाद ट्रायल में शामिल प्रतिभागियों को सुरक्षित तरीके से डोज दिए जाएंगे. भारत में इससे पहले रूसी वैक्सीन स्पूतनिक V को मंजूरी मिल चुकी है.