अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सपाइयों का संकल्प,अबकी बार मुख्यमंत्री के रूप में मनाएंगे जन्मदिन
मुज़फ़्फ़रनगर, समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि आज सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन सपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के नेतृत्व में पूरे जोश व हर्ष के साथ मनाया गया।
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने जन्मदिन कार्यक्रम में सम्बोधन में कहा कि यूपी को सपा सरकार के दौरान अखिलेश यादव ने शिक्षा,स्वास्थ्य, विकास कार्यो व विश्वस्तरीय योजनाओं से पूरे देश मे पहचान दी जिसको जनता आज भी याद करके 2022 में सपा सरकार लाने को उत्सुक बैठी हैं।
पूर्व मंत्री उमा किरण व पूर्व प्रत्याशी मीरापुर हाजी लियाकत अली ने भाजपा सरकार को प्रत्येक क्षेत्र में फ्लॉप बताते हुए प्रदेश की तरक्की के लिए अखिलेश यादव को ही एकमात्र विकल्प बताया।
पूर्व प्रत्याशी चरथावल मुकेश चौधरी व पूर्व विधायक अनिल कुमार ने कहा कि भाजपा की नफरत की राजनीति व जनता के मुद्दों पर भाजपा की खामौशी,बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त होकर अखिलेश यादव को फिर से मुख्यमंत्री बनाना देखना चाहती है।
पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा व अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष रविन्द्र कुमार एडवोकेट ने वोटर कैम्प व प्रत्येक बूथ पर पहुंच के माध्यम से जनता में जागरूकता व वोट बनवाने के उद्देश्य को पूरा करने का आह्वान किया।
संचालन करते हुए सपा जिला महासचिव जिया चौधरी व सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने कहा कि 2022 में सपा सरकार लाने के लिए गांव गांव गली गली मेहनत करने की जरूरत है।
सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर व व्यापार सभा जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आपसी मतभेद भुलाकर सपा सरकार बनाने व हाईकमान जिसको भी प्रत्याशी बनाये एकजुट होकर कामयाब करे।
मीटिंग के बाद सभी ने मिलकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर केक काटकर खुशी का इज़हार किया।
प्रोग्राम में विन्यपाल प्रमुख,अब्दुल्ला राणा,गौरव जैन,उमेश त्यागी,निधिशराज गर्ग,विक्रांत सिंह,नासिर राणा,असद पाशा,डॉ इसरार अल्वी,दीपक गम्भीर,डॉ नूरहसन सलमानी,हिमांशु शर्मा,उमर खान,मोनु जैदी,संजीव शास्त्री,दीप्ती पाल,शिवम त्यागी,आमिर डीलर,रोहन त्यागी,टीटू मलिक,विनोद शर्मा,आशीष त्यागी,सावन कुमार एडवोकेट,दिलनवाज सलमानी,गौरव त्यागी,हसीब राणा,फरमान अली,तनिष्क चौधरी,शाहवर खान,सागर राठी आदि मौजूद रहे।