दिल्ली में थमी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 6456 नए मामले; 262 की मौत
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में धीरे-धीरे कमी आ रही है. हालांकि 24 घंटे में मौतों का आंकड़ा अभी भी 250 के पार है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना मरीजों के 6456 नए मामले सामने आए हैं जबकि 262 लोगों की मौत हुई है. राजधानी में कोरोना संक्रमितों की दर एक फीसदी और घटकर 10 पर आ गई है. दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 9706 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. संक्रमितों की संख्या के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. एक दिन में 62059 कोरोना जांचें की गई हैं. वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या भी बढ़ी है. 24 घंटे में दिल्ली में 118087 लोगों ने कोरोना का वैक्सीनेशन कराया है जिनमें पहली डोज लेने वालों की संख्या 80292 है वहीं दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 37795 है.
दिल्ली में अभी तक कुल पॉजिटिव मरीजों की बात करें तो यह संख्या 1393887 तक पहुंच गई है. वहीं अभी तक कुल 21506 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. हालांकि फिलहाल कोरोना के एक्टिव मामले 62783 हैं. जिनमें से ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
दिल्ली में फिर बढ़ गया लॉकडाउन
बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind kejriwal Government) ने एक बार फिर लॉकडाउन (Lockdown in Delhi) बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. लॉकडाउन एक हफ्ते और बढ़ाया गया है, जो कि 24 मई की सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा.
इस बाबत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा,’ दिल्ली में लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए बढ़ाया जा रहा है. अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है.’ दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी और कम होकर 10 फीसदी के करीब आ गया है. वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा रही है, क्योंकि यदि इस समय ढील दे दी गई, तो कोरोना वायरस को काबू करने में अब तक मिली सफलता पर पानी फिर जाएगा.