अटाला हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद पंप का अखिलेश से मुलाकात की खास वजह
सपा के नेता संदीप यादव ने अटाला हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद पंप की मुलाकात लखनऊ में अखिलेश यादव से करवाई। कहा जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद हो सकता है कि जावेद पंप समाजवादी पार्टी में शामिल हो जाए। गौरतलब है कि जावेद पंप तीन दिन पहले ही जमानत पर रिहा हुए है। वह देवरिया जेल में करीब पौने दो साल से जेल में थे।
प्रयागराज के अटाला में हिंसा के बाद जावेद का नाम आया, तो योगी सरकार ने उसके मकान पर बुलडोजर चला दिया था। भाजपा नेता नूपुर शर्मा ने जून 2022 में दिए बयान के बाद अटाला में जमकर हिंसा हुई थी। घंटों पथराव के बाद गाड़ियों को जला दिया गया था। पुलिस ने हिंसा का मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप को मानकर उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी।
सपा का बयान
सपा के प्रवक्ता संदीप यादव ने कहा कि जावेद पर अभी आरोप साबित नहीं हुए है, इसलिए उसे आरोपी कहना गलत है। योगी सरकार ने उनके घर पर बुलडोजर चलाकर उनके परिवार पर बहुत ज़्यादती की थी। संदीप यादव का कहना है कि इस मुलाकात में जावेद ने अखिलेश के साथ अपनी पीड़ा शेयर की। माना जा रहा है कि जावेद सपा में शामिल होकर कोई ज़िम्मेदारी निभाएं।