अमरीकी खुफिया एजैंसी से प्रशिक्षित अफगानियों को तालिबान ने दी जान से मारने की धमकी
वाशिंगटन : अमरीका की केन्द्रीय खुफिया एजैंसी (सी.आई.ए.) से प्रशिक्षित अफगान विशेष बलों के विशिष्ट समूह के सदस्यों को रूस में प्रतिबंधित तालिबानी आतंकवादियों की ओर से जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने काबुल में अमरीकी निकासी अभियान में मदद की थी।
अमरीकी अधिकारी ने बताया कि तालिबान ने विशष्ट समूह के कुछ सदस्यों की पहचान की है और उन्हें व उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी भरा संदेश भेजा है। अफगानिस्तान में तालिबान के प्रतिशोध को ध्यान में रखते हुए उन्होंने 2000 से अधिक अमरीकी नागरिकों और स्थायी निवासियों के साथ-साथ लगभग 5550 स्थानीय दूतावास के कर्मचारियों, अन्य देशों के नागरिकों तथा अफगानों को निकालने के लिए अमरीकी सेना की मदद की थी।