Inspiration4: अंतरिक्ष की सैर कर धरती पर लौटा स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल, समुद्र में उतरा

अमेरिका की निजी अंतरिक्ष परिवहन सेवा कंपनी स्पेसएक्स का पहला ऑल-सिविलियन क्रू ‘ इंस्पिरेशन-4′ अंतरिक्ष में तीन दिन बिताने के बाद शनिवार को सफलतापूर्वक पृथ्वी पर लौट आया। स्पेसएक्स ने क्रू के उतरने का ट्विटर पर वीडियो जारी करते हुए कहा , ‘‘स्प्लैशडाउन। ‘ इंस्पिरेशन-4′ , पृथ्वी पर आपका स्वागत है।

#WATCH | After orbiting Earth for 3 days, four astronauts of Inspiration4 flying aboard SpaceX’s Dragon spacecraft safely splashed down in Atlantic Ocean off coast Florida, US today, marking the completion of world’s first all-civilian human spaceflight to orbit

(Video: SpaceX) pic.twitter.com/HNeuHq3b2t

— ANI (@ANI) September 18, 2021

इंस्पिरेशन4 क्रू को क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान के साथ 15 सितंबर को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से प्रक्षेपित किया गया था। इंस्पिरेशन4 मिशन के चालक दल के सदस्यों में जेरेड इसाकमैन, सियान प्रॉक्टर, हेले आर्सीनॉक्स और क्रिस्टोफर सेम्ब्रोस्की शामिल थे।उन्होंने अंतरिक्ष में तीन दिनों तक रहने के दौरान कई वैज्ञानिक शोध किए।

Related Articles

Back to top button