सपाइयों ने सरकार का विरोध कर फूंका था पीएम मोदी का पुतला अब मुकदमा दर्ज होने पर लगाया षड्यंत्र का आरोप
आज बहराइच में सपा नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा सरकार पर षड्यंत्र के तहत फर्जी मुकदमे में फ़सायें जाने का आरोप लगाया। आपको बता दें कि बीती 27 जुलाई को सपा नेताओं द्वारा सरकार का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका था। इस मामले का संज्ञान लेते हुए स्थानीय पुलिस ने इनपर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
इस मुकदमे में सपा के निवर्तमान छात्रसभा के जिलाध्यक्ष नंदेश्वर यादव सहित दो अन्य सपा नेताओं को नामजद किया गया है। इस मुकदमे के बारे में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए नंदेश्वर यादव ने कहा कि भाजपा सरकार षड्यंत्र के तहत ये कार्यवाही करवा रही है। जबकि हमने जो कार्यक्रम किया था उसमें कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए पूरी सावधानी बरती थी और किसी प्रकार का कानून नही तोड़ा।
आपको बता दें को इस मुकदमे में सपा के पूर्व प्रबुद्व सभा के अध्यक्ष हर्षित त्रिपाठी पर भी मुकदमा लिखा गया है। जबकि उनके अनुसार उस दिन वो इस कार्यक्रम में थे ही नही। वहीं इस दौरान पूर्व विधायक केके ओझा ने भी सरकार पर जमकर निशाना साधा।